बामनिया@Jhabua Hit
शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी विद्यालय में डिजिटल शाला का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र के 6 स्कूलों में 13 डिजिटल क्लास रूम का इस प्रकार डिजिटल क्लास शुरू की गई।
जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम अनिल राठौर ने कहा बालिकाओं को शिक्षा के प्रति रुझान बढे, इस ओर डिजिटल क्रांति का सहयोग निश्चित ही सहायक सिद्ध होगी। सहायक आयुक्त निशा मेहरा ने बालिकाओं से श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने का संकल्प लिया। लायन प्रबोध मोदी ने कहा बालिका पड़ेगी तो दो घर सुधरते है एक पिता का तो दूसरा पति का। टैपिट्स टेक्नोलॉजी के विजय हालन ने भी सम्बोधित किया।
आयोजन में अध्यक्ष बीईओ राकेश यादव, बीआरसी रेखा गिरी, संकुल प्राचार्य पीरूलाल चौहान
लायंस क्लब लायंस क्लब अध्यक्ष यश रामावत, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन राजेश पालीवाल, लायन मनोज जानी, जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष राजेश सोनी, ब्रजेश हालन, सुधांशु हालन, मुस्कान ड्रीम्स की तरफ़ से बसंत चतुर्वेदी और अभिषेक वैष्णव मौजूद थे।
लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल की पहल पर कॉटन व्यापारी विजय हालेन ने डिजिटल शाला का इंप्लीमेंट मुस्कान ड्रीम्स और सहयोगी टैपिट्स टेक्नॉलजी के माध्यम से किया गया।
मुस्कान ड्रीम्स एक सामाजिक संस्था है। जिसका उद्देश्य डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है। मुस्कान ड्रीम्स देश के अन्य राज्यो में अपना योगदान दे रही है। मुस्कान का उद्देश्य 2025 तक दस लाख बच्चों तक डिजिटल एजुकेशन से जोड़ना है। आभार अभिषेक वैष्णव ने माना।



