सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। गुरुवार की देर शाम को किराना व्यापारी एसोसिएशन की एक बैठक थांदला के निजी गार्डन में आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के कुल 147 किराना दुकानों के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे। बैठक में शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए व्यवसाय करने, व्यापारियों एवं ग्राहकों के अधिकारों, उनके प्रति जिम्मेदारी आदि विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही कई मामलों में ऐतिहासिक फैसले लेते हुए एसोसिएशन ने नियम विरुद्ध कार्य करने वाले व्यापारियों के खिलाफ आर्थिक दंड का भी प्रावधान किया है।
जानकारी देते हुए किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल भंसाली, उपाध्यक्ष सुनील रामजी राठौड़, मनोज नागर, सचिव विपिन नागर, कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल पोरवाल ने बताया कि बैठक में व्यापारियों को मानक एवं गुणवत्ता सहित वस्तुओं बिक्री हेतु प्रोत्साहित किया गया। नकली घी बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ व्यापारी एसोसिएशन द्वारा 5 हजार रुपए का आर्थिक दंड निर्धारित किया गया। वहीं ऐसा कोई व्यापारी दूसरी बार उक्त अपराध में संलिप्त पाया गया तो उसे किराना एसोसिएशन की सदस्यता से बाहर किए जाने का निर्णय लिया गया हैं।
बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने व्यवसाय में आने वाली विभिन्न समस्याओं से पदाधिकारियों को अवगत करवाया। जिसका शीघ्र ही निराकरण करने का आश्वासन पदाधिकारियों द्वारा दिया गया है। बैठक में निर्धारित किया गया कि कोई भी व्यापारी खुला तेल और एक्सपायरी वस्तु नहीं बेचेगा। साथ ही ग्राहकों के हित में भी कई ऐतिहासिक निर्णय एसोसिएशन द्वारा लिए गए हैं। बैठक में आगामी होली मिलन समारोह की रूपरेखा भी तैयार की गई।


