सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से वर्चुअल बैठक के माध्यम से सोमवार को पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों से संवाद किया।
इस अवसर पर पीएम श्री विद्यालय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया जिसमें अनुविभागीय अधिकारी थांदला तरुण जैन, भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी पणदा, भाजपा महामंत्री सुनील पणदा ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों से पुरी लगन से और ईमानदारी से अध्ययन करने की बात कही। वही अतिथियों ने विद्यार्थियों से मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं का लाभ लेने को कहा। कार्यक्रम में विद्यालय में स्टाफ सहित संस्था के विद्यार्थी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। आभार संस्था के प्राचार्य एमएस नायक ने माना।


