सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। संस्कार पब्लिक स्कूल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत लागू किए गए नियमों के संबंध में शनिवार को कक्षावार पालक-शिक्षक की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत स्कूल बस्ते का वजन कम करने और होमवर्क दिए जाने जैसे प्रमुख बिंदुओं के अलावा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य ललित कांकरिया ने बताया कि माता-पिता बच्चे के प्रथम गुरु होते हैं। छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु पालक-बालक-शिक्षक का एक कड़ी के रूप कार्य करते रहना जरूरी है। तभी हम छात्रों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकतें हैं। छात्रों के प्रति मेहनत व उन्हें आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षक प्रयासरत व सदैव तत्पर हैं।
शाला की एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया ने बताया कि कक्षावार स्कूल बस्ते का अधिकतम वजन कितना होना चाहिए साथ ही इसके क्रियान्वयन हेतु पालकों को अवगत कराया गया।
इस दौरान अभिभावकों ने भी अपने सुझाव विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के सामने रखे।
बैठक का संचालन शाला की अध्यापिका शसुनीता शर्मा द्वारा किया गया। आभार कल्पना पाठक ने माना।


