सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शनिवार को अपने परिजनों से बिछड़ गई लगभग 3 वर्षीय बालिका वापस अपने परिजनों के पास पहुंच चुकी है
उल्लेखनीय है कि शनिवार की दोपहर थांदला के अस्पताल चौराहे पर लगभग 3 वर्षीय अज्ञात बालिका मिली थी। जागरूक नागरिकों की मदद से बालिका को थांदला थाने भिजवाया गया था।
थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि 3 वर्षीय बालिका अपने परिजनों से बिछड़ गई थी। पुलिस प्रशासन के प्रयास और मीडिया के सहयोग से बालिका के परिजन मिल गए है।
बालिका समीपस्थ गांव मछलईमाता निवासी सोनू हीरावत की बेटी है। जिसे उसके पिता के सुपुर्द किया गया है। बालिका के परिजनों ने पुलिस प्रशासन और मीडिया को साधुवाद दिया है।


