सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही मंगलवार को स्थानीय अणु पब्लिक स्कूल में बड़ी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे। इनमें कक्षा 6 से लेकर 12वी तक के विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।
शाला में प्रवेशित नवीन विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मेनेजमेंट की ओर से प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया, प्राचार्य प्रमोद नायर ने कहा कि विद्यार्थी सत्र के प्रारंभ से ही शैक्षणिक क्षेत्र में ध्यान दें। छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर उन्हें नियमित अध्ययन कर, पूरे करते जाएं। जिससे परीक्षा के दिनों में विद्यार्थियों को अध्ययन करने में कोई समस्या ना हो।

इसके अलावा मेनेजमेंट टीम की ओर से अभिभावकों और विद्यार्थियों से कहा गया कि अध्ययन, खेलकूद, शैक्षणिक सामग्रियों से संबंधित किसी समस्या के लिए वे सीधे मैनेजमेंट विभाग से बात कर सकते हैं।
विद्यालय के प्रथम दिवस पर शासन के नियमानुसार कक्षा 6 से 12वी तक के विद्यार्थी को प्रवेश दिया गया।
नवीन विद्यार्थियों का स्कूल स्टाफ द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया। शैक्षणिक सत्र के प्रथम दिवस पर संस्था प्रमुख प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया, प्राचार्य प्रमोद नायर, संध्या नायर द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलीत कर शुभांरभ किया गया। इस अवसर पर स्टॉफ सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती वंदना की प्रस्तुती दी गई।
वही परम्परा, संस्कृति अनुसार प्रत्येक विद्यर्थियों को तिलक लगाकर कक्षा में प्रवेश करवाया गया।


