सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप चौहान, जिला प्रभारी जितेंद्र गहलोत, जिला सह प्रभारी जितेंद्र राठौर की अनुशंसा पर बूथ विस्तारक की नियुक्तियां की गई है।
यह नियुक्तियां जिला सहित विधानसभा और ग्रामीण स्तर पर की गई है।
बूथ विस्तारक अभियान के तहत थांदला के लिए मंडल प्रभारी हेमेंद्र प्रजापत और सह प्रभारी मुकेश बामनिया को नियुक्त किया गया है। जानकारी देते हुए मंडल प्रभारी हेमेंद्र प्रजापत और सह प्रभारी बामनिया ने बताया कि उनकी प्राथमिकताएं बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को एकजुट करना, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की रहेगी।


