सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर युवक कांग्रेस ने शनिवार को भारी पुलिस बल को चकमा देकर नगर के प्रवेश द्वार वार्ड 1 में स्थित शाहिद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समीप प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फुक दिया।
आश्चर्य तो यह की पुतला दहन की खबर लगते ही प्रशासन ने थाने का पूरा पुलिस बल नगर के चौराहे चौराहे तैनात कर दिया गया था। सूचना है कि एसडीओपी और थाना प्रभारी स्वयं मोर्चा सम्हालते हुए नगर में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे थे। कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में ईधर उधर पुतला दहन की जानकारी जुटाने में लगे थे। किंतु युवक कांग्रेस के पुतला दहन को नही रोक पाए।
*पुलिस को लगी बाद में खबर*
हालाकि पुलिस को पुतला दहन की पुख्ता जानकारी थी उसी के चलते अल सुबह से पुलिस पुतला दहन विफल करने हेतु मुस्तैद थी। इमली गणेश मंदिर पर टिआई कैलाश चौहान स्वयं मोर्चा सम्हाल रहे थे। और पुतले दहन रोकने फायर ब्रिगेड भी बायपास के समीप बन रही पुलिया से सटा कर खड़ा किया था। फायर ब्रिगेड को गलत स्थान पर खड़ा करने की वजह से फायर ब्रिगेड वाहन निकालने में चालक को मशक्कत करना पड़ी।
इधर युवक कांग्रेस ने नगर के प्रवेश द्वार वार्ड क्रमांक 1 में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर दिया। पुलिस स्थान पर आकर युवक कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को रोकती तब तक पुतला पूरी तरह जल कर खाक हो गया। पुतला दहन कार्यक्रम में युवक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बारिया, जिला महामंत्री व यूथ कांग्रेस प्रभारी हरीश पांचाल, पूर्व पार्षद आनन्द चौहान ,युवा नेता सुधीर भाबर, मसूल भूरिया, तन्मय पाठक, रितेश भाबर ,सोहेल छिपा सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेसी शामिल थे।


