सिद्धार्थ कांकरिया @थांदला
थांदला। शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित खेल-योजनाओं में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी संभाग स्तर पर खेलने के लिए चयनित हुए।
इससे पूर्व संस्था के विद्यार्थी शतरंज प्रतियोगिता में भी संभाग स्तर पर चयनित हुए हैं। जिला मुख्यालय पर आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में संस्था के विद्यार्थी प्रीत पोरवाल, तनिष्क कांकरिया, शुभम पाटीदार, एवं शुभ राठौड ने सिंगल्स और डबल्स खेलते हुए, जिला स्तर पर विजय प्राप्त की एवं संभाग स्तर पर खेलने के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। विद्यार्थियों के चयन पर शाला प्रबंधन एवं समस्त स्टाफ ने हार्दिक बधाई दी एवं अगले चरण के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।


