महावीरस्वामी मंदिर पर धूमधाम से मनाया गया ध्वजारोहण महोत्सव, देखिए वीडियो
-स्वामीवात्सल्य का हुआ आयोजन, बैंडबाजों के साथ निकला ध्वजा जुलूस,महिलाओं ने किया गरबा रास
इस दौरान महिलाओं गरबा रास भी किया। जुलूस नगर भृमण पश्चात विधि विधान से कायमी ध्वजा लाभार्थी परिवार हीरालाल गणेशलाल राठौर के पुत्र विकास, कौशिक राठौर परिवार कोल्हापुर द्वारा मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। आयोजन में सभी समाज जनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विधिकारक अमृत भाई जैन रतलाम ने पूरी विधि संपन्न कराई। नवकारसी का लाभ चाणोदिया परिवार ने लिया स्वामीवात्सल्य का लाभ मूणत परिवार द्वारा लिया गया। नवकारसी एवं स्वामीवात्सल्य का आयोजन श्री सांचल सोनाणा तीर्थ धाम पर किया गया।
Leave a comment
Leave a comment

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री महावीर स्वामी मंदिर पर ध्वजारोहण व वर्षगांठ महोत्सव बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। फूलो से मंदिर की आकर्षक सजावट की गई। श्री संघ अध्यक्ष शरद गुगलिया ने बताया कि अल सुबह से पूजन पाठ चालू हो गए थे ध्वजा की पूजा पश्चात बैंडबाजों व ढोल-ढमाकों के साथ नगर में जुलूस निकाला गया।


