सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मध्य प्रदेश शासन वन विभाग द्वारा दिनांक 17 जनवरी को मध्य प्रदेश इको पर्यटन भ्रमण के अंतर्गत ग्राम पाटडी में एक कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में नगर के अन्य विद्यालयों के साथ संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। कैंप में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वन संरक्षण जागरूकता एवं पौधारोपण जैसे विषयों पर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
इस अवसर पर वन अधिकारियों द्वारा वनों में पाई जाने वाली दुर्लभ एवं बहुमूल्य वनस्पतियों के गुणों से छात्रों को अवगत कराया गया एवं छात्रों द्वारा पूछे गए पर्यावरण संरक्षण संबंधी प्रश्नों का समाधान किया गया। इस दौरान कैंप में आयोजित परीक्षा में संस्था की धैर्या शुक्ला कक्षा 9वी ने प्रथम स्थान एवं पायल प्रजापत कक्षा 9वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अधिकारियों द्वारा विजेता छात्राओं को पुरस्कृत कर संस्था के समस्त विद्यार्थियों के अनुशासन की सराहना की गई ।
*इस अवसर पर वन विभाग द्वारा कैंप में आए हुए समस्त विद्यार्थियों को स्नेह भोज भी दिया गया।* संस्था की ओर से भावना गिरी एवं संदीप भरपोडा ने शिक्षक के रूप में कैंप में सहभागिता की।
शाला के प्राचार्य ललित कांकरिया ने वन विभाग के समस्त अधिकारियों को उक्त वन – भ्रमण आयोजन में संस्था के चयन हेतु आभार प्रेषित किया एवं विजेताओं को बधाई दी।


