सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। सोमवार को नवागत अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन ने थांदला के दो हॉस्टलों का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्टल में बनने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान उन्होंने हॉस्टल में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों से चर्चा भी की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को एसडीएम तरुण जैन ने सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास और एससी हॉस्टल का निरीक्षण किया। उन्होंने हॉस्टल में साफ-सफाई, शौचालय, पानी की टंकी की स्थिति देखी। उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए मीनू अनुसार प्रतिदिन मिलने वाले नाश्ते और भोजन की जानकारी भी ली।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम जैन ने छात्रावास के कमरों, अध्ययन कक्षों, रसोईघर आदि का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण की खास बात यह रही की एसडीएम ने हॉस्टल में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता जांचने हेतु रसोई घर में बैठकर ही भोजन ग्रहण किया।

दोनों ही हॉस्टलों में निरीक्षण के दौरान कोई कमी नहीं पाए जाने पर एसडीएम जैन संतुष्टि जाहिर की गई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम जैन ने हॉस्टल अधीक्षक रमेश कटारा, मसुल खड़िया को जरूरी निर्देश भी दिए।


