झाबुआ @ हिट
आई.एम.आई. स्पोर्ट्स प्रीमियम लीग इंदौर के अंतर्गत आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में सुजल पिता स्व.विश्वेन्द्र व्यास (खवासा) ने लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ओदिच्य समाज का गौरव बढ़ाया।

इस अवसर पर सुजल व्यास के नाना ललिताशंकर व्यास (थांदला) ने बताया की सुजल बाल्यकाल से ही शतरंज मे रुचि रहते है। ओर पुरी लगन व मेहनत से प्रतियोगिता मे सम्मिलित होते है।
सुजल व्यास की इस उपलब्धि पर सभी परिवार जनो एवं इष्टमित्रो ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


