सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
इन दिनों थांदला नगर परिषद चौराहे पर नगर के अति महत्वपूर्ण पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में तेजी और गुणवत्ता लाने के लिए नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, अन्य पदाधिकारी और नप अधिकारी पूरी नजर बनाए हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि यह पुल नगर के विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों को जोड़ता है। इनमें मुख्य रूप से एमजी रोड, अस्पताल चौराहा, बायपास, पुलिस थाना, स्कूलों और विभिन्न शासकीय कार्यालय शामिल है।
हालांकि निर्माण कार्य के दौरान आम और खास दोनों ही नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जल्द ही यह पुल बनकर तैयार हो जाएगा।
फिलहाल नागरिकों को बस स्टैंड, सुतरेटी चौराहे होते हुए या शीतला माता मंदिर, बाईपास होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है।
सोमवार को इसी परेशानी को देखते हुए नगर परिषद द्वारा वैकल्पिक पैदल मार्ग शुरू किया गया है। हालांकि इस मार्ग पर दोपहिया वाहनों का चलना असंभव है।

2 माह में बनकर तैयार होगा पुल
झाबुआ हिट से बात करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, नगर परिषद इंजीनियर पप्पू बारिया, और निर्माण कंपनी एमडी कंस्ट्रक्शन के विरल ने बताया कि उक्त पुल का निर्माण कार्य करने की अवधि 90 दिनों की है। लेकिन पुल की महत्ता को देखते हुए लगभग 2 माह में पूरा कर लिया जाएगा। पुराना पुल काफी जर्जर हो चुका था। संभावित दुर्घटना को देखते हुए पुल निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। नवीन पुल आने वाले 40 से अधिक वर्षों की ट्रैफिक दबाव को देखते हुए बनाया जा रहा है। यह पुल पहले के मुकाबले दोगुनी क्षमता वाला बनेगा। जिस पर भारी वाहन भी आसानी से गुजर सकेंगे।


