सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में थांदला अंचल के 3 विद्यार्थियों ने अपना और अपनी संस्था का नाम पूरे प्रदेश में गौरवान्वित किया है। उक्त तीनों खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में दिन रात मेहनत कर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दे रहे हैं पूर्व में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में भी उक्त खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
उल्लेखनीय है कि आलीराजपुर में चल रही जनजाति कार्य विभाग की विभागीय राज्य स्तरीय ऐथेलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट उमावि थांदला के छात्र सुनील कालुसिग ने सीनियर वर्ग लंबी कूद मे गोल्ड मेडल एवं 200 मीटर दौड मे सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। विजय अमलियार ने मिनी वर्ग 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड मे सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
वही शासकीय कन्या उमावि थांदला की छात्रा कु. राधिका तुलसीराम मैडा ने 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड मे सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
इस उपलब्धि सहायक आयुक्त गणेश भाबर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप नारायण श्रीवास्तव, संस्था के प्राचार्य सरिता ओझा, प्राचार्य मंगलसिंह नायक, ब्लॉक क्रीडा प्रभारी जगत शर्मा, तरुण राव भट्ट, बालमुकुन्द शर्मा एवं समस्त स्टाफ द्वारा छात्र छात्राओ को शुभकामना दी।


