सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। गुजरात पुलिस ने अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुए चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इन आरोपियों में एक थांदला नगर और तीन थांदला ग्रामीण क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
मामला 30 सितंबर की शाम का बताया जा रहा है। लिमडी पुलिस को सूचना मिली कि मध्यप्रदेश की ओर से तूफान गाड़ी क्रमांक जीजे 09 बिजी 8944 से अवैध रूप से शराब ले जाई जा रही है। लिमडी पुलिस ने सिमलखेड़ी गांव के पास संदिग्ध तूफान गाड़ी को रुकवाया। जिसमें पुलिस ने लगभग 96 हजार 680 रुपए की कीमत की अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब जब्त की है। पुलिस ने मामले में आरिफ रज्जाक रंगरेज निवासी थांदला, अनिल रूपसिंह डामोर निवासी गोरियाखानदान, अनिल निनामा निवासी पचखेरिया काकनवानी, गिरीश भाबोर निवासी गोरियाखानदान के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं तूफान गाड़ी को भी जप्त किया गया है।


