सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। दीपावली पर्व पर खरीदी के लिए उमड़ी बम्पर भीड़ ने थांदला की ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है। नगर के प्रमुख चौराहे पर पल-पल जाम लग रहा है। इन जाम के आगे प्रशासन लाचार दिख रहा है। इधर नगर में बेतरतीब अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग, हॉकर्स ज़ोन के अभाव में हाथ ठेला, फुटकर व्यापारियों द्वारा सड़कों पर अपनी दुकान लगा देने से भी मार्ग अवरुद्ध हो रहे है। कई स्थाई दुकानदारों ने भी त्योहार के नाम पर अपनी दुकानों से 10-10 फिट आगे तक सामन रखकर अतिक्रमण कर रखा है। ऐसी स्थिति में जाम लगना भी स्वाभाविक है।

इस संबंध में नगर के समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि प्रशासन भले ही त्योहारों के पहले शांति समिति की बैठक में कागज पर निर्णय ले लेता है। लेकिन उसे मूर्त रूप देने में प्रशासन काफी पीछे रहता है।


