सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। नगर में सोमवार को मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन के आह्वान पर नगर इकाई के पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन के पूर्व पेंशनर्स द्वारा एक रैली निकाली गई। रैली में पेंशनर ने अपनी मांगों के संबंध में नारे लगाते हुए चल रहे थे।
यह है मांगें
1.केन्द्र के समान 38 प्रतिशत तथा समय-समय पर की जा रही महगाई
राहत में वृद्धि केन्द्रीय दर से अविलम्ब स्वीकृत की जाए।
2.सातवें वेतनमान का लम्बित 27 माह के एरियर का भुगतान किया
3. पेंशनर्स को आयुष्मान योजना अथवा पेंशन बीमा योजना से जोड़ा जाए।
4. ग.प्र. छत्तीसगढ़ पुर्ननिर्माण अधिनियम 49 का अचिलब्ध विलोपित किया जाए।
5. पेंशनर्स को वर्तमान में 80 वर्ष पूर्ण होने पर 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है । जो कि न्यायालयीन निर्णय के परिप्रेक्ष्य में 79 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही प्रदान की जाए।
6. नियमित कर्मचारी की तरह पेंशनर्स को भी 50,000/- रू. उपादान राशि (एक्सग्रसिया) प्रदान की जाए।
7. राज्य के पेंशनर्स को केन्द्र के पेंशनर्स की भांति 1000/-रु. चिकित्सा भत्ता प्रदान किया जाए।
8. छठवे वेतन मान अन्तर्गत 32 माह का लंबित एरियर राज्य पेंशनर्स को दिया जाए।
9. नई पेंशन योजना बन्द कर, पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए।
ज्ञापन का वाचन जगमोहनसिंह राठौर द्वारा किया गया। ज्ञापन तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान को सौंपा गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पेंशनर संघ के पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित थे।


