सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए रीड की हड्डी मानी जाने वाली एंबुलेंस सेवा, जिले भर में चरमरा गई है। एंबुलेंस सेवाओं का हाल झाबुआ जिले में इन दोनों ‘इंडिगो विमान’ जैसा दिखाई दे रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जिला कार्डिनेटर को स्पष्टीकरण जारी किया गया है। जिसमें सीएमएचओ द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी त्रुटियों का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करें। और अपना स्पष्टीकरण व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर उनके कार्यालय में प्रस्तुत करें।

आपको बता दे की मंगलवार को मेघनगर में समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण एक महिला का सड़क पर प्रसव करवाना पड़ा। वही रविवार को थांदला में नगर परिषद चौराहे पर एक एंबुलेंस अचानक बंद हो गई।
इसके अलावा अन्य शिकायतों में एम्बुलेंस संबंधित व्यक्ति के पास एक से, दो घंटे की देरी पर पहुंच रही है। कॉल सेंटर से मरीज और परिजनों को संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिल रहे हैं। सीएम हेल्पलाइन 181 पर भी लगातार शिकायतें बढ़ती जा रही है। कई एंबुलेंस वाहन मेंटेनेंस कार्य के चलते ऑफ रोड हो रहे हैं। इन्हीं सब बातों को दृष्टिगत रखते हुए सीएमएचओ द्वारा आज कार्डिनेटर को निर्देशित किया गया है। मामले में अब देखना यह होगा कि इस निर्देशन के बाद जिले में एंबुलेंस की स्थिति में सुधार होता है या नहीं।



