सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला । जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों में से एक बाबा कोकिंदा पहाड़ मंदिर ग्राम मोरझरी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महा पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विशाल धार्मिक मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी मडिया डेंडोड ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महापुर्णिमा अवसर पर 10 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जाएगा ।
जिसमें गरबा महोत्सव महाआरती,झंडा फहराना ,नाटक, रात्रि भजन कीर्तन आदि कार्यक्रम शामिल है।
प्रदेश के अलावा समीपस्थ राज्य राजस्थान और गुजरात से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं । दर्शन करते हैं और मेले का आनंद लेते हैं। मेले में दूर-दूर से कई व्यापारी भी व्यापार के लिए आते हैं।


