सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
मेघनगर। कलेक्टर नेहा मीना ने मेघनगर विकासखंड के ग्राम सजेली मालजीसाथ में शनिवार को भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने किसानों को कृषि के साथ अतिरिक्त आय कैसे प्राप्त करे इस बारे में विस्तार से बताया।
ग्रामीणों ने पंचायत द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं लगाए जाने की शिकायत कलेक्टर से की। जिस पर कलेक्टर ने जल्द कार्यवाही करने और पंचायत सचिव उपस्थित न होने एवं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण नोटिस देने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर के साथ संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


