सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। इन दोनों साइबर ठगों द्वारा लोगों को फोन कर उनसे पैसे ठगने का कार्य किया जा रहा है। कई लोग साइबर ठगी के शिकार भी हुए हैं।
इसी के चलते झाबुआ कस्बे के एक टेंट व्यापारी के पास एक अनजान नंबर से फोन आया और झाबुआ थाने के पीछे टेंट लगाने को कहा गया,जब व्यापारी वहां पहुंचा तो वहां कोई नहीं मिला और दोबारा व्यापारी के पास फोन आया बताया कि स्थान परिवर्तित कर दिया गया है। व्यापारी से कहा ऑनलाइन पेमेंट करना है, अकाउंट नंबर दीजिए और व्हाट्सएप पर एक कोड आएगा वह बताने के लिए कहा तभी व्यापारी ने जागरूकता दिखाते हुए कोड बताने से मना कर दिया। जिस पर ठग व्यापारी से गाली-गलौज करने लगा ।
व्यापारी ने जागरूकता दिखाते हुए तत्काल साइबर सेल झाबुआ से संपर्क किया जहां पर साइबर सेल द्वारा उक्त नंबर को फ्रॉड नंबर होना बताया व व्यापारी को दोबारा कॉल ना उठाने और कोई व्यक्तिगत जानकारी न देने की हिदायत दी।
यदि आपके पास भी ऐसा किसी भी प्रकार का फोन आता है तो आप तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।
साइबर सेल झाबुआ के हेल्पलाइन नंबर 70491 40517 पर भी कॉल कर सकते हैं।


