बामनिया@Hit
हाट बजार को नारेला रोड़ पर पुनः लगाने के लिए मंगलवार को महिलाओ नें ग्राम पंचायत सचिव मुन्ना अरड़ को आवेदन दिया। उक्त आवेदन पर लगभग 50 से अधिक लोगों नें हस्ताक्षर कर अपनी सहमति भी दी। महिलाओ का कहना है कि वर्षों से हाट बजार इसी मार्ग पर लग रहा है, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा हाट बजार का स्थान परिवर्तन किए जाने से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। इसलिए हाट बजार को पुनः अपने पुराने स्थान पर लगाया जाए।
इस मामले में सरपंच रामकन्या संजय मखोड़ का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है पंचो के साथ बैठक कर इस मामले में निर्णय लिया जाएगा।


