बामनिया। नगर में महासती पूज्या श्री धैर्यप्रभाजी म सा, पुण्यपुंज पूज्या शिष्या महासती पूज्या श्री अनुपमशीलाजी म सा, महासती पूज्या श्री सारिका जी म सा, महासती पूज्या श्री चतुरगुणा जी म सा, महासती पूज्या श्री आस्था जी म सा, महासती पूज्या श्री अंजलीजी मसा ठाणा 6 के वर्षावास हेतु विराजित है। साध्वी मंडल की निश्रा में यहां तपस्या गतिमान है और कई बड़ी तपस्याए पूर्ण हो चुकी है। वहीं तेले, उपवास, आयंबिल की लड़ी भी गतिमान है।
आज 15वर्ष से बड़ी बालिकाओं व महिलाओं का ज्ञान संस्कार शिविर का आयोजन महावीर भवन स्थानक मे हुआ जिसमें लगभग 100 से अधिक बालिकाओं व महिलाओं ने बढ़ चडकर हिस्सा लिया जिसमे बामनिया, खवासा, करवड, रायपुरिया, पेटलावद से भी बालिकाएं व महिलाओं ने भाग लिया।
सर्वप्रथम प्रातः पुच्छीसूनम के जाप हुए तत्पश्चात प्रवचन पूज्य महासति श्री चतुरगुणा जी म.सा. व प्रवचन प्रभाविका पूज्य महासति श्री अनूपम शीला जी म. सा. ने व्याखान फरमाया ।
शिविर की क्लास पूज्य महासति पूज्या श्री सारिका जी म सा, महासती पूज्या श्री चतुरगुणा जी म सा, महासती पूज्या श्री आस्था जी म सा ने ली साथ ही पेटलावद से पधारे धर्मदास युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान नीरज जी मूणत ने भी एक क्लास ली।
श्रीसंघ द्वारा सभी शिविर मे भाग लेने वालो की आतिथ्य सत्कार की व्यवस्था श्री सांचाल सोनाणा तीर्थ धाम पर की गई।
शिविर मे भाग लेने वाले सभी को अंत मे महिला मंडल द्वारा प्रभावना वितरित की गई
*पुण्य अनुपम चातुर्मास मे अब तक पूर्ण तपस्या*
*मासक्षमण* 11 पूर्ण
*सिद्धितप* 2 पूर्ण
*धर्मचक्र* 1 पूर्ण
*सिद्धितप एकासान* 1 पुर्ण
*17 उपवास* 01 पूर्ण
*15 उपवास* 01 पूर्ण
*11 उपवास* 03 पुर्ण
*09 उपवास* 12 पुर्ण
*08 उपवास* 17 पुर्ण
*05 उपवास* 02 पूर्ण
*04 उपवास* 01 पूर्ण
*लगभग 50 तेले पूर्ण*
*आज की गतिमान तपस्या*
श्रीमान पवन जी पटवा 12 उपवास
श्रीमती प्रिया बहन चोपडा 9 उपवास
श्रीमती मंजु बहन भंडारी सिद्धि तप एकासान
श्रीमती अंकिता जी मुथा परदेसीराजा तप
श्रीमती चहेती जी पटवा परदेसीराजा तप
श्रीमती पदमा जी जैन 19वा आयंबिल


