सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। विधायक विक्रांत भूरिया ने जनसमस्या उठाते हुए संबंधित विभाग को एक पत्र लिखा है। पत्र में जिला चिकित्सालय की डायलिसिस मशीन की समस्या बताते हुए नवीन मशीन लगाने की बात कही गई है। डॉ. भूरिया ने यह पत्र उप मुख्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवम चिकित्सा शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शुक्ल को लिखा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ जिला चिकित्सालय में डायलिसिस मशीन पिछले एक माह से खराब है। अस्पताल में डायलिसिस के लिए जिले भर से मरीज आते हैं। पहले अस्पताल में दो मशीन थी। जिनमें से एक मशीन अब खराब हो चुकी है। ऐसे में मरीज अब एक ही मशीन के भरोसे है। इधर डायलिसिस में हो रही देरी के कारण कई मरीजों को समीपस्थ राज्य गुजरात के निजी चिकित्सालय में जाना पड़ रहा है। जहां उनका समय और पैसा दोनों अधिक लग रहा है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा जारी की गई योजना का लाभ आम नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने पत्र में मांग की है कि मशीनों के पूर्ण संचालन के लिए आवश्यक निर्देश जारी किया जाए। ताकि मरीजों को सुविधा मिल सके। डॉ. भूरिया ने यह पत्र


