सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शिक्षक दिवस पर सम्मान और आस्था का ऐसा समागम थांदला की निजी स्कूल में देखने को मिला, जो देखते ही हर कोई भाव विभोर हो गया। शिक्षक दिवस के दिन थांदला की न्यू हिमालय एजुकेशनल अकादमी में विद्यार्थियों ने प्राचीनकाल से चली आ रही गुरुकुल की परंपरा का ऐसा निर्वहन किया की वहा उपस्थित लोगों के साथ शिक्षको की आंखें भर आई। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को सम्मान पूर्वक मंच पर बैठाया, उसके बाद उनके चरण धोए और कुमकुम से पूजन किया।

कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 9वी और 10वीं के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। विद्यार्थियों ने नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत में प्राचीनकाल से चली आ रही गुरुकुल परंपरा का विस्तृत मंचन किया। विद्यार्थियों द्वारा अपने आदर्श शिक्षकों के प्रेरणादायी विचारों को बेहद रोचक तरीके से प्रस्तुत किया।
विद्यालय के चेयरमैन बुरहान कल्याणपुरवाला ने विद्यार्थियों के जीवन में विद्यालय, शिक्षकों के महत्व और उनकी भूमिका पर अपनी बात रखी।
प्राचार्य गीता शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की।



