सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन और सैयदना मुफद्दल साहब के जन्म दिवस पर बोहरा समाज द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में समाज के बैंड द्वारा राष्ट्र गीतों से ओतप्रोत धुनों पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई। जुलूस का नगर में जगह-जगह स्वागत हुआ।

दाऊदी बोहरा मस्जिद से निकला जुलूस नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ वापस दाऊदी बोहरा मस्जिद पर पहुंचकर समाप्त हुआ। जहां पर समाज के वरिष्ठजनों द्वारा केक काटकर एक दूसरे को धर्मगुरु के जन्म दिवस की बधाइयां दी गई। जुलूस में नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा, व्यापारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल भंसाली, नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज राठौर, पार्षद गोलू समर्थ उपाध्याय आदि ने आमिल शेख सैफुद्दीन का शाल श्रीफल से सम्मान किया। जुलूस में शामिल समाज के वरिष्ठ सदस्य मुर्तुजा कल्याणपुरा वाले, अली हुसैन बोहरा, मुर्तुजा बोहरा, हुसैनी बोहरा, काइज बोहरा आदि ने बताया कि धर्मगुरुओं का यह 80वा जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन को लेकर समाज के हर वर्ग में उत्साह रहा।


