-
सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
अणु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गुरुवार अक्टूबर को गरबा उत्सव मनाया। जिसमे विद्यार्थियों संस्कृति से जुड़ी पारंपरिक वेशभूषा पहनी थी। स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को नवरात्रि और अन्य पर्वों के महत्व के बारे में बताया गया।
कुछ विद्यार्थियों ने गरबारास करते हुए आद्य शक्ति के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।

विद्यार्थियों को जीवन में धर्म, अनुशासन और मर्यादा का महत्व समझाने के लिए स्कूल परिसर में रामलीला नाटक के माध्यम से बच्चो को रामजी के वनवास से लेकर रावण वध तक पूरा चित्रण करके बताया गया। जिसमे बताया गया की किस प्रकार रामजी को वनवास हुआ और फिर सीताजी का हरण हुआ और हनुमानजी और वानर सेना ने मिलकर कैसे रावण वध किया और सीताजी को लेकर अयोध्या फिर आए।
इसी के साथ डायरेक्टर प्रदीप गादिया और हर्ष गादिया एवम प्रिंसिपल प्रमोद नायर और संध्या नायर ने सभी विद्यार्थियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं प्रेषित की।


