‘मेरा गांव मेरी अयोध्या’: बामनिया में निकली वाहन रैली और अक्षत निमंत्रण यात्रा
घर-घर पीले चावल देकर दिया निमंत्रण, महिलाएं भी हुईं शामिल
घर-घर पीले चावल देकर दिया निमंत्रण, महिलाएं भी हुईं शामिल
15 जनवरी को नगर में श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से भगवा ध्वज और डीजे के साथ वाहन रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में युवा भगवा ध्वज लेकर शामिल हुए। रैली नगर भृमण के पश्चात श्री राम मंदिर पहुंची जहां रैली का समापन हुआ।
16 को घर-घर अक्षत निमंत्रण दिए गए। इसमें मेरा गांव मेरी अयोध्या को सफल बनाने की अपील की जा रही है। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर बामनिया में भी विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे।

Sign in to your account