सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। विधानसभा चुनाव के पूर्व राजनीतिक दल अपने अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गए हैं। चुनाव के लिए निर्णायक माने जाने वाले बूथों तक राजनीतिक दल अपनी पकड़ बनाने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं। जगह-जगह बैठकों का दौर शुरू हो गया है वही दिल्ली से लेकर स्थानीय नेता ग्रामीण क्षेत्र के दौरे भी कर रहे हैं।
गुरुवार को युवा कांग्रेस की बैठक थांदला में आयोजित की गई बैठक में दिल्ली युवक कांग्रेस के पीसी मैनेजर आदित्य चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे वही बैठक के विशेष अतिथि विधायक वीरसिंह भूरिया थे।
बैठक को संबोधित करते हुए अतिथियों ने युवाओं में कांग्रेस की पकड़ मजबूत बनाने की बात कही। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बूथ स्तर पर युवाओं की टीमें उनके मोबाइल नंबर और अन्य मतदान से संबंधित जरूरी जानकारियां दी।
वक्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में माहौल कांग्रेस के पक्ष में बन गया है। युवक कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने साथ अधिक से अधिक नए युवाओं को पार्टी में शामिल करें। और पार्टी की रीति नीति से अवगत कराएं।
गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर शहर के युवा रवि पवार ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर अतिथियों ने रवि का कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
कार्यक्रम को गेंदाल डामोर,कालूसिंह नलवाया, जसवंत सिंह भाबर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आनंद, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष, वीरेंद्रसिंह बारिया आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर गुलाम कादर खान,
रालु वसुनिया, रुसमाल मेडा, चतरू खोखर, रमेश भाई, राजू भाई, जयसिंह भगत, अखिल व्होरा, संदीप डामोर, लाला नागर, कमालुद्दीन खान, श्याम मोर्या, अशोक मोर्या, नितिन डामर, आयुष भट्ट, मुकेश आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश डामोर उपाध्यक्ष अरुण ओहरी, युवा कांग्रेस जिला महामंत्री हरिश पंचाल, युवा काग्रेस जिला संयोजक आईटी सेल शाहरुख खान, जिला महामंत्री युवा कांग्रेस मसुल भूरिया, रोशन बारिया, तन्मय पाठक, आशीष कटारा, आशीष सिंगाड़िया, गोविंद भाभर, सोहैल छिपा, अरुण डामोर, ओमप्रकाश कटारा, रितेश डिंडोर, पवन डामोर, मनीष सोनी, विनोद डामोर आदि का सराहनीय योगदान रहा।



