सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। विधानसभा के गांव खोखरखानदान में मंगलवार को बीजेपी को जबरदस्त झटका लगा है। गांव के कई वरिष्ठ और युवा नागरिकों ने विधायक वीरसिंह भूरिया के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। प्रारंभिक जानकारी देते हुए कांग्रेस ने दावा किया है कि मंगलवार को गांव खोखरखानदान के 100 से अधिक बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर विधायक वीरसिंह भूरिया ने उन्हें कांग्रेस का गमछा पहनाकर, फुलमाला से नवीन सदस्यों का स्वागत किया।
जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता अली असगर बोहरा ने बताया कि भाजपा की रीति नीति, बेरोजगारी और वादाखिलाफी के कारण उक्त नागरिकों ने भाजपा की सदस्यता छोड़ी है साथ ही सदस्यता ग्रहण करते हुए नागरिकों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने कांग्रेस की योजनाओं, कार्यशैली और अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में जोड़ने की सोच को देखते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच वाहडिया मईडा, युवा नेता एवं पंच अनिल डामोर, देवचंद्र अमलियार, रमेश गुडिया, नरु डामोर, कैलाश डामोर, पपु मईडा, मोगेश गुडीया, सबु समसु गुडीया, पकु गुडिया, बेनजु गुडिया, मुकेश गुडिया दिनेश गुडिया एवं 100 से अधिक ग्राम पंचायत खोखर खानदान एवं ग्राम बोरवा के बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के जिला संगठन मंत्री जसवंत सिंह भाबर, सरपंच सतरु खोखर, सरपंच रुसमाल मईडा, उपसरपंच अनु भूरिया, पूर्व सरपंच रालु वसुनिया, विलयम मावी एवं समस्त कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


