सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
रोटरी क्लब न्यू पेटलावद के तत्वावधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन पेटलावद में 18 जुलाई मंगलवार को प्रातः 10 बजे से पुराने सिविल हॉस्पिटल जनपद कार्यालय के पास होगा। शिविर में इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल एवं शंकरा नेत्रालय के विशेषज्ञ उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं देंगे।
यह जानकारी देते हुए रोटरी क्लब न्यू के अध्यक्ष रोहित कटकानी एवं सचिव अर्पित गांधी ने बताया कि शकुंतला महाविद्यालय थांदला के सहयोग से संथारा ग्रहीता स्व.शकुंतला मुथा की प्रथम पुण्यतिथि एवं स्व.गुलाब कुंवर मुथा की स्मृति में आयोजित इस शिविर में मरीजों के ऑपरेशन एवं दवाइया भी निःशुल्क दी जायेगी।
कलेक्टर एसपी ने किया विमोचन
इस शिविर के लिए प्रचार पोस्टर का विमोचन कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने किया। दोनो अधिकारियों ने क्लब के जरूरतरत मंदों को मदद करने के प्रयास की प्रसंशा करते हुए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सहायक मंडलाध्यक्ष रो. उमंग सक्सेना, रोटरी क्लब न्यू के संस्थापक अध्यक्ष रो .राहुल मुथा, रो.संजय लोढ़ा भी उपस्थित रहे।



