सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। जनपद पंचायत सीईओ सुश्री राधा डावर का स्थानांतरण कसरावद किया गया है। आगामी आदेश तक एसडीएम तरुण जैन को यह प्रभाव सौंपा गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी किए गए इस आदेश में निर्देशित किया गया है कि 29 जून दोपहर बाद से थांदला जनपद सीईओ सुश्री राधा डावर को कार्यमुक्त कर, कसरावद सीईओ का पद दिया गया है।
साथ ही कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त आदेश के प्रभावशील होने तक थांदला जनपद पंचायत सीईओ का प्रभाव एसडीएम तरुण जैन को दिया गया है।


