सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। रविवार की शाम 6:30 बजे अज्ञात टवेरा ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गए हैं। घटना थांदला की शासकीय कन्याशाला स्कूल के सामने की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात टवेरा चालक नगर पंचायत चौराहे की ओर से टवेरा लेकर मेघनगर की तरफ जा रहा था। वही सामने से बाइक क्रमांक mp 45 एमएल 4564 से मिसेन मेडा और कालू सिंगाड़िया आ रहे थे। कन्या शाला के समीप टवेरा चालक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए।

समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना स्थल पर पुलिस पहुंच चुकी थी। और घायलों को उपचार हेतु थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की तैयारी चल रही थी। वही अज्ञात टवेरा चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया है।


