सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
विद्यार्थियों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने, खेल प्रदर्शनों में निखार लाने के उद्देश्य से जिला क्रिकेट एसोसिएशन और थांदला की शैक्षणिक संस्था अणु पब्लिक स्कूल के बीच में सौहार्दपूर्ण 20-20 क्रिकेट मैच खेला गया। मैच में रोमांचपूर्ण स्थिति बनने के बाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय प्राप्त की। बता दे कि तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला था। जिसे झाबुआ में खेला गया।
जानकारी देते हुए अणु पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर हर्ष गादिया और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख नरेश पुरोहित ने बताया कि 20- 20 ओवर के इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अणु स्पोर्ट एकेडमी टीम ने 16.3 ओवर खेलते हुए। झाबुआ को 126 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें अनुज वसुनिया
द्वारा सर्वाधिक 34 रनों का योगदान रहा। जवाब में झाबुआ टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने 7 बल्लेबाज खोकर 16.1 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें मोक्षित कांकरिया को 2 विकेट हासिल हुए।
अंचल में प्रतिभाओं की नही है कमी – कोच डावर
उल्लेखनीय है कि नटवर सिंह राठौर (कोच जिला टीम) प्रदीप डावर (कोच थांदला टीम) पिछले कई दिनों से अपनी अपनी टीमों के प्रदर्शन के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। झाबुआ हिट से चर्चा करते हुए कोच प्रदीप डावर ने बताया कि अंचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आवश्यकता है उन्हें सही मार्गदर्शन की। डावर ने बताया कि आने वाले दिनों में उनकी टीम और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। मैच को लेकर स्कूल प्रबंधकों अभिभावकों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखा गया है।
अगला मैच थांदला कॉलेज ग्राउंड पर खेला जाएगा
अणु पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप गादिया और प्राचार्य प्रमोद नायर ने बताया कि सीरियस का अगला मैच नगर के लोकप्रिय कॉलेज मैदान पर खेला जाएगा। अगले मैच की जीत के लिए खिलाड़ी काफी प्रयास कर रहे हैं। यह मैच थांदला टीम के लिए ‘डु’ और डाई वाला मैच रहेगा।


