सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शिक्षा को नई तकनीक और पद्धति से शुरू करने, गरीब और मध्यमवर्गीय तबके के विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रदेश सरकार की महती योजना सीएम राइस स्कूल का सत्र 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है। थांदला की शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को सीएम राइस स्कूल की स्वीकृति प्रदान की गई है। स्कूल की स्वीकृति मिलने के बाद उक्त स्कूल में 2100 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
नवीन भवन में होगी यह सुविधाएं
इन विद्यार्थियों के लिए सर्वसुविधा युक्त भवन, आधुनिक प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, संगीत कक्षा, स्मार्ट क्लासेस, डिजिटल पुस्तकालय सहित विभिन्न सुविधाएं होंगी। जानकारी देते हुए संस्था की प्राचार्य सरिता ओझा ने बताया कि इस संबंध में शासन की ओर से संपूर्ण प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
पुराना भवन होगा डिस्मेंटल
जानकारी देते हुए सीएम राइस स्कूल के नोडल प्रभारी चंद्रप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि 1984 में बने पुराने भवन को डिस्मेंटल कर, नवीन भवन बनाया जाएगा। पुराना भवन मई माह से डिस्मेंटल होना शुरू होगा। जिसका टेंडर पूर्ण हो चुका है। आगामी 2 वर्षों में उपरोक्त समस्त सुविधा संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिल सकेगी। जब तक डिस्मेंटल और नवीन भवन की प्रक्रिया संचालित होगी। तब भी सीएम रईस के मापदंड के अनुसार कक्षा केजी से 12वीं तक की कक्षाएं उपलब्ध संसाधनों से जारी रहेगी।उक्त संस्था में विद्यार्थियों के लिए परिवहन, उत्कृष्ट खेल मैदान, कैरियर काउंसलर, व्यायाम शिक्षक, प्रत्येक कक्षाओं में स्मार्ट बोर्ड, प्रोजेक्टर और योजना अनुसार फर्नीचर की व्यवस्था प्रदान की जाएगी। फिलहाल के केजी 1 और केजी 2 क्लासेस शुरू कर दी गई है।
बता दें कि नवीन विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। प्रत्येक कक्षा में लगभग 120 विद्यार्थी अध्ययनरत रहेंगे। वहीं उक्त शाला में पूर्व से अध्ययन कर रहे विद्यार्थी भी सीएम राइस स्कूल का हिस्सा बने रहेंगे। निजी कंपनी के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा हेतु शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।


