सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। गुरुवार को थांदला में हनुमान जन्मोत्सव उत्साह के साथ मनाया गया। जन्मोत्सव पर नगर के विभिन्न हनुमान मंदिरों को आकर्षक रूप से सजाया गया। वहीं मन्दिरों में महाआरती, हवन, दीपदान, यज्ञ, भंडारे जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। पर्व पर हनुमान मंदिरों पर दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ रहा।

उल्लेखनीय है कि नगर के समीप खेड़ापति हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रदेश सहित राजस्थान और गुजरात के श्रद्धालु भाग लेते हैं। जानकारी देते हुए पुजारी रायसिंह वसावा और नप पूर्व अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि इस वर्ष भी मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पर्व के दौरान मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया। वही भगवान की प्रतिमा का भी श्रृंगार भी किया गया। खेड़ापति हनुमान मंदिर खजूरी पर आयोजित भंडारे में हजारों ग्रामीणों सहित भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा, भाजपा वरिष्ठ नेता गणराज आचार्य सहित कई गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।

तप विद्यार्थी हनुमान मंदिर के पुजारी दिलीप चौहान ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के सहयोग से 1हजार लीटर पेयजल की टंकी लगाई है। पेयजल की टंकी से मंदिर दर्शन करना आने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। आवारा पशुओं के पेयजल व्यवस्था हेतु होज बनाई गई है। पर्व पर मंदिर परिसर में यज्ञ, हवन और महाआरती का आयोजन हुआ। हनुमानजी की प्रतिमा को आकर्षक रूप से सजाया गया। देर शाम भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
नगर के अति प्राचीन हनुमान अष्ट मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान सहस्त्रनाम यज्ञ, जन्मोत्सव आरती, 2100 दीपदान, सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ, प्रतिमा श्रृंगार आदि विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इसके अलावा नगर और समीपस्थ गांव में स्थित हनुमान मंदिरो पर भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।


