सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मरीजों और रक्तदाताओं के बीच सेतु का काम कर रहे रेडक्रॉस दाहोद और थांदला ब्लड डोनेशन टीम ने शहीद दिवस पर इतिहास रच दिया। रेडक्रॉस दाहोद की टीम के आह्वान पर थांदला की ब्लड डोनेशन टीम 24×7 द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया।
कैंप में विधायक वीरसिंह भूरिया, अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन, एसडीओपी रविंद्र राठी, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा सहित अंचल की कई जानी-मानी हस्तियों ने भाग लेकर रक्तदान में सहभागिता की। एक ही दिन में टीम ने रक्तदान पूर्ण करवाया। ब्लड डोनेशन टीम की तरफ से रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र और उपहार भी भेंट किए गए।


मात्र एक अपील और रच गया इतिहास
उल्लेखनीय है कि वर्षों से अंचल के अधिकतर मरीज थांदला के समीप गुजरात के दाहोद में स्वास्थ्य सुविधाएं लेने पहुंच रहे है। इन मरीजों में प्रसूति, दुर्घटना, गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या भी रहती है। इन मरीजों को रक्त की भी आवश्यकता बनी रहती है। इसे देखते हुए दाहोद के रेडक्रॉस टीम के सदस्यों ने बताया कि बढ़ते मरीजों के कारण रेडक्रास ब्लड की आपूर्ति करने में असमर्थ है। इसलिए उनकी मदद हेतु ब्लड डोनेशन टीम थांदला आगे आए।
थांदला टीम को सूचना मिलते ही उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लड डोनेशन की अपील की। मात्र एक अपील से गुरुवार के दिन ब्लड डोनेशन टीम थांदला ने इतिहास रच दिया। इस दिन 82 रक्तदान हुए। जिनमें 4 दंपतियों सहित 8 बालिकाओं ने भी रक्तदान किया है। बता दे एक बार में एक रक्तदाता 350ml रक्त दान करता है। दानदाताओं ने रक्तदान कर थांदला गौरव के रूप में लंबे समय के लिए इतिहास के पन्नो में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।



