सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा द्वारा रविवार को विभिन्न पंचायतों की समस्याओं को हल करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। सजेलीमूलजीसाथ में आयोजित हुई इस बैठक में 8 पंचायतों के सरपंच और पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान पदाधिकारियों द्वारा पेयजल, बिजली व्यवस्था, सड़क आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। कटारा द्वारा उक्त समस्त पंचायतों की विभिन्न समस्याओं को हल करने का आश्वासन भी दिया गया है। बैठक में सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष राजू डामोर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश वसुनिया,
नौगावा मंडल अध्यक्ष ज्ञानी भाबोर, मण्डल महामंत्री धर्मेंद्र ठाकुर, पूर्व मंडी अध्यक्ष फतेहसिंह नायक, पवन भरपोड़ा, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अकलेश कटारा, सरपंच कालिया डामोर, कमलेश डामोर, विजय डामोर, कालिया मेड़ा,बदीया सरपंच , बाबू मचार भाजपा वरिष्ठ नेता राजू गरवाल, अशोक प्रजापत, आदित्य अम्लियार, रूपसिंग भुरिया सरपंच उप सरपंच राकेश मावी, दिनेश बामनिया, दिनेश पलासिया, सहकार भारती महामंत्री दिलिप डामोर, अशोक प्रजापत, संतोष डामोर, दूला भूरिया, विक्रम डोडियार आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कैलाश निनामा ने किया। आभार सरपंच कालिया डामोर ने माना।



