सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। आगामी त्योहारों को देखते हुए गुरुवार की शाम को थांदला में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना परिसर में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना ने की। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविंद्र राठी, तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान उपस्थित थे।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनों में पर्व की श्रंखला धनतेरस, रूप चौदस, दीपावली, पड़वा और भाई दूज आदि त्योहार आ रही हैं। इन्हें शांति के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। दीपावली पर्व पर थांदला के बाजारों में खरीदी हेतु आने वाली भीड़ की व्यवस्था के बारे में पुलिस प्रशासन ने बताया कि प्रशासन की ओर से नगर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी। आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे इसकी भी व्यवस्था प्रशासन करेगा। उन्होंने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार से आवागमन बाधित ना करे। वाहनों को बीच मार्ग में खड़े ना करें। व्यापारी निर्धारित सीमा में ही अपनी दुकान लागाए। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में अंचल के जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी भी उपस्थित थे।


