सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। नगर के विभिन्न कृष्ण मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। देर रात महाआरती और महाप्रसादी के आयोजन कर श्रद्धालुओं ने हर्ष उल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाया।
थांदला के बांके बिहारी मंदिर पर जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया। बालाजी भजन मंडल अमझेरा के प्रसिद्ध गायक आनंद सिंह सोलंकी और टीम द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। इन भजनों को सुनने के लिए एक और जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। वहीं इन भजनों को सुनने के लिए एक श्वान भी मंदिर में पहुंचा। जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इसके अलावा नगर के चारभुजा नाथ मंदिर, सांवरिया सेठ मंदिर, हनुमान अष्ट मंदिर, नरसिंह देव मंदिर आदि मंदिरों में भगवान की प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार किया गया महाआरती का आयोजन हुआ श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को श्री कृष्ण जन्म अवसर की शुभकामनाएं दी।

नगर के शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में भी जन्माष्टमी के अवसर पर रात 12 बजे महाआरती का आयोजन हुआ। महाआरती के पूर्व छात्रों द्वारा भगवान श्री कृष्णा और उनके मित्र सुदामा के जीवन के विभिन्न पहलुओं का चित्रण भी किया गया।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भी आयोजन हुए इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था छात्राओं द्वारा श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया गया वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ महाआरती का भी आयोजन हुआ।



