झाबुआ हिट @ डेस्क
झाबुआ। इन दिनों झाबुआ पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। हाल ही के दिनों में जहां मेघनगर और पेटलावद में छेड़छाड़ के मामले में आरोपियों का जुलूस निकाला गया। वहीं कल्याणपुर में हुई चोरी और आगजनी की घटना का त्वरित खुलासा करते हुए झाबुआ पुलिस ने आम जनता के बीच भरोसा जगाया है। वहीं सोमवार को पुलिस द्वारा 17 ऐसे आदतन अपराधियों की सूची जारी की है। जो लंबे समय से फरार है और पुलिस की रडार पर है। इन आरोपियों पर पुलिस ने 10—10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की है। यही नहीं इन आरोपियों में सबसे ज्यादा आरोपी थांदला क्षेत्र के हैं। जिनकी संख्या 8 है। वही झाबुआ के 2, काकनवानी, इंदौर, रतलाम, रावटी, बाजना, कल्याणपुर और ग्वालियर के एक—एक आरोपी शामिल है। झाबुआ पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि इन आरोपियों से संबंधित कोई सूचना यदि उन्हें मिले तो वह तत्काल पुलिस को सूचना दे।
इन आरोपियों में
1.रमेश पिता गोबरिया सिंगोड उम्र 35 साल निवासी ग्राम मकोडिया थाना थांदला जिला झाबुआ।
2.शांतु उर्फ शांतिलाल पिता बद्दा कटारा निवासी ग्राम कुकडीपाडा थाना थांदला जिला झाबुआ।
3. प्रदीप उर्फ पप्पु पिता प्रताप उर्फ प्रतापचंद्र निमचिया निवासी फकरी कॉलोनी थांदला थाना थांदला।
4. कमलेश पिता नाना परमार निवासी ग्राम मोद थाना कोतवाली जिला झाबुआ।
5. नाहरसिंह पिता भैरू कटारा निवासी रामगढ बडी थाना थांदला।
6. रूसमाल पिता देवचंद उर्फ देवीसिंह वसुनिया निवासी ग्राम तितरीया थाना काकनवानी ।
7. मीठीया पिता कालिया राठौर उम्र 58 साल निवासी ग्राम खालखण्डवी (करपटीया फलिया) थाना थांदला।
8. निलेश पिता रमेशचन्द्र उपाध्याय डायरेक्टर श्री उत्तम फूड एण्ड प्रोडक्टस प्रायवेट लिमीटेड F-1 बंशी प्लाजा MG रोड इन्दौर।
9. आकाश पिता रतनलाल मालवीय निवासी बंजली नई आबादी से दूसरी गली पोस्ट बंजली थाना औघोगिक नगर जिला रतलाम।
10. प्रदीप उर्फ पप्पु पिता प्रताप उर्फ प्रतापचंद्र निमचिया निवासी फखरी कॉलोनी थांदला थाना थांदला।
11. परम पिता कानजी कटारा उम्र 25 साल निवासी ग्राम बडी संगत थाना थांदला।
12. सतीष पिता कैलाश श्रीवास्तव उम्र 40 साल निवासी घोपट थाना घोपट जिला ग्वालियर।
13. टिटिया पिता विसीया भाबोर उम्र 32 साल निवासी राजापुरा खाडा सात फलिया थाना थांदला।
14. सुभाष उर्फ पीरूलाल उर्फ पीरू पिता बापु चारेल उम्र 26 साल निवासी ग्राम छावनी भाभर थाना बाजना जिला रतलाम।
15. अपलु पिता जोगा मोहनिया निवासी ग्राम बडी कयडावद थाना कोतवाली झाबुआ ।
16. मनीष उर्फ मोनू पिता तारसिंह डामोर निवासी ग्राम पिपलिया थाना कल्याणपुरा ।
17. लखमा उर्फ लखमो पिता कस्सु भुरिया निवासी ग्राम बेडी हाडी अमरपुरा थाना रावटी जिला रतलाम भी शामिल हैं।



