सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शालेय विद्यार्थियों को बेहतर कैरियर का चयन करने में सहयोग करने के उद्देश्य से केरियर मेले का आयोजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला में शनिवार को किया गया।
मेले के मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप नारायण श्रीवास्तव थे।
कार्यक्रम में पद्मावती इंस्टीट्यूट मछलईमाता, सीआई ट्विटर मनीषा कंसोटिया ने साइकोलॉजी शरीर विज्ञान एवं सामुदायिक नर्सिंग के क्षेत्र में बेहतर कैरियर के बारे में बताया।
वही शकुंतला कालेज के प्रभारी राहुल मुथा ने कौशल विकास फैशन डिजाइनिंग आदि क्षेत्रों में कैरियर निर्माण करने की बात कही। आईटीआई थांदला के प्रभारी प्राचार्य शिवराज डामोर ने इलेक्ट्रिशियन स्टेनो टाइपिंग आदि में अपना कैरियर चुनने की बात कही।

शासकीय महाविद्यालय थांदला से प्रोफेसर मीना मावी एवं प्रोफेसर शिवराज मुवेल ने आत्मनिर्भरता और सिविल सेवाओं में अपना भविष्य बनाने की बात कही।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एमएस नायक ने शालेय विद्यार्थियों को निडर और निर्भीक होकर अपनी रुचि अनुसार कैरियर चुनने की बात कही।
केरियर मेले में विद्यालय छात्राओं के साथ समस्त स्टाफ की उपस्थिति रहे।


