सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला (झाबुआ -02) में विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण जांच एवं परामर्श के साथ पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की व्यापक जांच की गई। बॉडी मास इंडेक्स (BMI), एनीमिया की पहचान, दंत और नेत्र स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य और किशोर स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों प्रदाताओं द्वारा संतुलित आहार और पोषण के महत्व पर छात्रों को जागरूक किया गया।

स्वास्थ्य पर्यवेक्षक प्रवीण धमानिया और पीरामल फाउंडेशन के गणेश देपाले ने पोषाहार और क्षय रोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। इस दौरान सोनिका भाभर और विनीता मंसारे ने को विभिन्न पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी।विद्यालय की प्राचार्य भावना सेल्के ने सिविल अस्पताल थांदला से आए चिकित्सको और उनकी टीम का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
डॉ. मनीष दुबे और डॉ. शैलेष बारिया सहित डॉ.श्रीकृष्ण सोलंकी ने किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों के बारे में बच्चों को जागरूक किया।


