सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ। जिले में लंबे समय बाद लॉ कॉलेज निर्माण की कार्रवाई शुरू हुई है। भवन निर्माण के लिए झाबुआ के समीप गांव देवझिरी में भूमि आवंटित की गई उस भूमि पर निवास कर रहे परिवारों को प्रशासन द्वारा वहां से हटने के निर्देश दिये गए जिसके बाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई, जिसको लेकर झाबुआ विधायक विक्रांत भूरिया ने शनिवार को कलेक्टर से चर्चा की।

विक्रांत भूरिया ने बताया की युवाओं द्वारा लंबे समय से लॉ कॉलेज की मांग करने के बाद लॉ कॉलेज बनने जा रहा हैं। भवन निर्माण के लिए आवंटित भूमि पर निवास कर रहे आदिवासी परिवारों को प्रशासन द्वारा वहां से हटने के निर्देश दिए गए। वह परिवार लंबे समय से वहां निवासरत हैं उन्होंने वहां पक्के मकान भी बना रखे ऐसे में विवाद की स्थिति उत्पन्न होना ही हैं, उन परिवारों को वही आसपास पुनर्वास के लिए व्यवस्था कर उन्हें उचित मुवावजा दिया जाये, आदिवासी परिवारों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो।चर्चा के बाद कलेक्टर द्वारा विधायक विक्रांत भूरिया को आसवासान दिया गया की वहां पर निवासरत आदिवासी वर्ग के परिवारों के पुनर्वास की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। इस बात की सहमति के बाद कॉलेज भवन निर्माण में किसी भी प्रकार की रूकावट नहीं आयेगी।


