@Alirajpur Hit
अलीराजपुर ग्रामीण विकास महिलाओं की सहभागिता के बिना अधूरा है चाहै कृषि का क्षेत्र हो पढाई हो या फिर अपने अधिकारों के साथ महिलाएँ समाज मे अपनी वशिष्ट पहचान बना रही है एचडीएफसी एचआरडीपी परियोजना अन्तर्गत डेवलोपमेन्ट सपोर्ट सेन्टर द्वारा आयोजित महिला दिवस के कार्यक्रम मे कमलेश रजत और विभिन्न शासकीय विभाग के अधिकारियो ने यह बातें कही साथ ही डीएससी और परियोजना का परिचय भी दिया कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर मे आयोजित किया गया था जिसमे श्री राजमाता सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के डायरेक्टर के साथ पशु उद्यानिकी डीडीएम नाबार्ड और कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डाँ राकेश यादव साइबर क्राइम और महिला अधिकारों के जानकार और ग्राम साकडी बेहड़वा बायडिया से कुल 110 समुह की महिला और अन्य महिला और किसान उपस्थित रहे….विशेष रूप से जोबट से श्रीमती सेना महेश पटेल विधायक भी उपस्थित थी उल्लेखनीय है कि डीएससी द्वारा विश्व महिला दिवस की जानकारी सामाजिक रूप से महिलाओं को बराबरी का हक दिलाने के लिए और उनके योगदान को समझाने के मकसद से हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.इस अवसर पर बाल अपराध, महिला के कानून,
और महिला के अधिकार सामाजिक और राजनीतिक सांस्कृतिक, आर्थिक स्थिती शिक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम कर महिलाओं के साथ भविष्य की योजना पर भी बात की गयी प्रतिनिधि कमलेश रजत ने कहा कि महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारा स्टाफ काम कर रहा है।


