सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मेघनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत चेनपुरा में विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा बुधवार को प्रभावी खाटला बैठक आयोजित की। खाटला बैठक में 20 से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। नवीन सदस्य ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस की रीती नीतियों और विधायक वीरसिंह भूरिया की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है।
इस अवसर पर विधायक भूरिया ने कहा की अभी तो यह शुरुवात है। क्योंकि अब आम नागरिक बीजेपी की सच्चाई जान चुका है। बीजेपी के राज में आम नागरिक महंगाई, बीमार चिकित्सा व्यवस्था, बेरोजगारी और अपराध हो से डर गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी विधायक वीरसिंह भूरिया द्वारा उक्त गांव चैनपुरा में मीटिंगका आयोजन कर ग्रामीणों को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई गई थी।
विधायक वीरसिंह भूरिया ने ग्रामीणों को बताते हुए दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही मध्यप्रदेश में हर महिला को प्रतिमा 1500 सो रुपए, एवं 500 रूपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। साथ ही पुरानी पेंशन योजना बहाल की जावेगी। वही किसानों का कर्जा भी माफ करना कांग्रेस की पहली प्राथमिकता रहेगी।
यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो मध्यप्रदेश में 100 यूनिट बिजली फ्री रहेगी व 200 यूनिट का बिल हाफ आएगा।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ एवं जमीनी पकड़ रखने वाले नेता और पूर्व जनपद अध्यक्ष कालूसिंह नलवाया ने भी ग्रामीणजनों को कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बता कर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विजयश्री दिलवाने के आग्रह किया।

यह बने कांग्रेस के नए सिपाही
बुधवार को ग्राम चैनपुरा के दमेला फलिया में बदिया मचार, तोलिया कतिजा, दिनेश कतीजा, तोलू मचार, हकरिया भुरिया, कालू मचार, रपा अड़, राजू भुरिया, जामू भुरिया, राकेश भुरिया ग्राम पटेल, सुकिया भुरिया, कमलेश भुरिया,
ग्राम जरात तालाब फलिया में नान सिंह डोडियार, संजू डोडियार, तेरी डोडियार, पांगला डोडियार, कालू डोडियार, वागु भाई डोडियार आदि ने भाजपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यामीन शेख, जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अली असगर बोहरा, पूर्व जनपद अध्यक्ष कालूसिंह नलवाया, जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटीला, युवा कांग्रेसी नेता विक्की डोडियार, अक्षय कामलिया, चैनपुरा के कांग्रेसी नेता मुकेश परमार सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई।


