सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ ने शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से जाति प्रमाण पत्र के सरलीकरण और विभिन्न मानदेय दिलाने की बात कही है।
जानकारी देते हुए संयुक्त मोर्चा संघ के पदाधिकारी और सदस्य ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदकों को कागजातों की लंबी फेहरिस्त लग रही है। जबकि यह कार्य मुख्य रूप से 2 विभागों के अंतर्गत आता है। यदि इन 2 विभागों में सामंजस्य बैठाया जाए तो आवेदक और शासन के समय की बचत होगी। वही कागज भी कम मात्रा में लगेगा। वर्तमान में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कागज ज्यादा मात्रा में लग रहा है। इससे प्रकृति को भी नुकसान पहुंच रहा है। वही ज्ञापन में मांग की गई कि जाति प्रमाण पत्रों के आवेदनों की समय सीमा भी बढ़ाई जाए।
250 से अधिक कर्मचारियों का मानदेय रुका हुआ
संयुक्त मोर्चा संघ ने मांग की है कि कई माह पूर्व इंदौर नगर निगम चुनाव में शासन द्वारा झाबुआ जिले के 925 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी। कर्मचारियों ने लगातार चार दिनों तक चुनाव के दौरान अपने कार्य का निष्पादन किया लेकिन आज दिनांक तक उक्त कार्य का मानदेय 250 से अधिक कर्मचारियों को नहीं मिला है।
वही विभाग द्वारा विभिन्न प्रशिक्षण की मानदेय राशि भी भुगतान नहीं की गई है। ज्ञापन में टेबलेट क्रय राशि राष्ट्रीय का भुगतान और कंटीजेंसी राशि के भुगतान की बात भी कही गई।


