सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
भाजपा जिलाध्यक्ष बनते ही क्रांतिसूर्य टंट्या मामा भील जनजाति गौरव यात्रा की कामकाजी बैठक से की कार्य की शुरआत
भाजपा द्वारा जनजाति गौरव यात्रा को वृहद रूप से मनाने के लिए अंचल में तैयारियां शुरू हो चुकी है। यात्रा में 128 पंचायतों और 6 मंडल के नागरिक शामिल होंगे। इस दौरान खवासा से विशाल यात्रा निकाली जाएगी जो विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों, थांदला नगर से होते हुए मेघनगर पहुंचेगी। यहां एक विशाल सभा का आयोजन होगा।
आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए शनिवार को बावड़ी मंदिर पर बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में अतिथियों ने टंट्या मामा भील, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने जनजाति गौरव पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि हम भिलवंशज टंट्या मामा के जीवन से प्रेरणा ले। हमे देश के टुकड़े करने वाले असामाजिक और विरोधी ताकतों को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। जनजाति गौरव यात्रा के महत्व को बताते हुए भानु भूरिया ने कहा कि यात्रा से आम नागरिकों को अनेकों जनजाति क्रांतिविरो की यशगाथा की जानकारी प्राप्त होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण सिंह नायक द्वारा जनजाति गौरव यात्रा को प्रदेश में ऐतिहासिक यात्रा बनाने की बात कही। उन्होंने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को शुभकामनाए भी दी।
बैठक में स्वागत यात्रा के प्रभारी संजय भाबर द्वारा दिया गया। इस दौरान उन्होंने जनजाति गौरव यात्रा के तय रूट को बताया। यात्रा में कुल 128 पंचायत जो 6 मण्डल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। यात्रा खवासा से प्रारंभ होकर सागवा, थांदला, उदयगढ़, अगराल ओर मेघनगर में समाप्त होगी।जहां विशाल सभा का अयोजन 26 नवम्बर को होगा।
प्रभारी श्यामा ताहेड ने टंट्या मामा के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को भी समाज परिवर्तन में अपनी भूमिका निभाना चाहिए।
कार्यक्रम को भाजपा के जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर श्री जालम डामोर, श्री हुमजी चरपोटा, श्री दिलीप कटारा, अजजा जिलाध्यक्ष श्री अजमेर सिंह भूरिया, जिला महामंत्री श्री कृष्ण पाल सिंह, मण्डल अध्यक्ष श्री सचिन प्रजापति, श्री सेवा डामोर, श्री ज्ञानी भाबर, श्री कमलेश डामोर , जनपद अध्यक्ष श्री मती पुनि डामोर, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता पंवार, श्री सुनील पणदा, श्री पंकज राठौर, श्री अनिल भंसाली, श्री नरसिंह भाबर, श्री राजेश चरपोटा, श्री रादू डामोर, श्री मन्नू डामोर, श्री रसूल भूरिया, श्री रमसू भूरिया, श्री मसुल निनामा, श्री बंटी अम्लियार, श्री मुकेश मालीवाड , श्री पवन भरपोड़ा, श्री यशवंत बामनिया, श्री सुरेश बिलवाल, श्री राकेश निनामा, श्री अर्जुन मैडा, पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री मन्नू डामोर श्री राजेश वसुनिया, श्री बंटी डामोर, श्री सोमेश भूरिया, श्री बालू खड़िया, श्री मती शारदा बालू चरपोटा, श्री मती कांता अर्जुन मैडा, श्री मती आरती सिसोदिया, श्री मती ककुड़ी बेन, श्री अनिल भूरिया, श्री अनिल सोलंकी, श्री सुकराम दहमा, श्री मुकेश प्रजापत, श्री दीपक राठौर, श्री भावेश भानपुरिया, श्री रोहित बैरागी श्री मती सुनीता भूरिया, सुश्री पिंकी पाठक, श्री किंगा डामोर श्री रूपसिंह खराड़ी, श्री कैलाश निनामा, श्री मुकेश बामनिया, श्री सूरज आयडिया, श्री सोहन डामोर, श्री पप्पू वसुनिया, श्री खूसाल सिंगाड़, श्री पांगला चारेल, श्री दलसुका वसुनिया, श्री मोहन गणावा, श्री मांगू डामोर, श्री प्रवीण बहुगुणा, श्री आशुतोष राठौर, श्री पप्पू कटारा सहित अन्य सभी कार्यकर्ता उपयात्रा प्रभारी , मोर्चा पदाधिकारी उपस्थित थे। जो जनजाति गौरव यात्रा के लिए कटिबद्ध हो कर तैयारी करने एकत्रित हुए। साथ ही 4 दिसंबर को इंदौर जनजाति गौरव यात्रा के समापन पर भी सभी कार्यकर्ता को पहुंचने हेतु निर्देशित किया।
बैठक का संचालन थांदला मण्डल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय ने किया। आभार मेघनगर मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत ने माना।


