सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के चुनावी प्रबंधकों ने चुनावी सभा के लिए दो बार जिस महत्वपूर्ण स्थान को चुना उसी स्थान से महज 100 मीटर दूर स्थित है शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय वागड़िया फलिया। कहने को तो इस विद्यालय को उत्कृष्ट का दर्जा मिला हुआ है। लेकिन विद्यालय इन दिनों जिस से गुजर रहा है वह चिंतनीय है।
शासन ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कई प्रयास कर रहा है। लेकिन यहां विद्यार्थी और शिक्षक एक अलग ही तरह की समस्या से जूझ रहे हैं। स्कूल के शिक्षकों ने अतिक्रमणकारियों, अघोषित जीप स्टैंड के आगे लगभग अपने घुटने टेक दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित इस स्कूल के समीप ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 2 बार चुनावी सभा भी कर चुके हैं। इसके बावजूद इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। अतिक्रमण और अघोषित टेंपो से किसी भी पल जनहानि होने की आशंका है।
नगर के अति व्यस्ततम मार्ग पर प्राथमिक शाला वागड़िया पलिया स्थित है। शाला में 184 बच्चे अध्ययनरत हैं। शाला भवन को चारों तरफ से अतिक्रमणकारियों और अघोषित जीप स्टैंड ने घेर रखा है। पल-पल हो रहे शोर से विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। वही विद्यालय में अध्ययन करने वाले शिक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। शिक्षकों ने कई बार लिखित में उच्च अधिकारियो, प्रशासन को सूचित किया। लेकिन अब तक कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है।
मोके पर पहुंचा झाबुआ हिट
‘झाबुआ हिट’ ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया तो स्थिति काफी दयनीय मिली। शाला के प्रवेश मार्ग पर ही बने अघोषित जीप स्टैंड, वहां के शोर, जीप में बजता म्यूजिक शिक्षा व्यवस्था को तार-तार कर रहा है।
स्कूल के सहायक शिक्षक राजू कटारा बताते हैं कि उन्होंने इस संबंध में कई बार पुलिस प्रशासन, नगरीय प्रशासन और उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया है। लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। शाला के मुख्य द्वार पर लग रही जीपों और अतिक्रमण से विद्यार्थियों को कई बार मुख्य मार्ग पर आने-जाने वाले वाहन नहीं देख पाते हैं। ऐसे में किसी भी समय जनहानि होने की आशंका है। शाला के शिक्षकों ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए हैं उक्त समस्या से शीघ्र ही निजात दिलाएं।

क्या कहते है जिम्मेदार
इस संबंध में थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि अघोषित रूप से वाहन पार्किंग करने वाले हैं चालकों को समझाइश दी जाएगी, कि वह अपनी वाहन पुरानी कृषि उपज मंडी में खड़ा रखें। यदि समझाईश से वाहन चालक नहीं मानते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा का कहना है कि अवैध रूप से जीप खड़े करने वाले वाहन चालकों को उक्त क्षेत्र में वाहन खड़े रखने से प्रतिबंधित किया जाएगा। अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी


